रिलायंस पावर की बोनस शेयर देने की योजना

परंतु जनसामान्य की आशाओं के विपरीत जब यह सूचीबद्ध हुआ तो इसने बेहद गहरा गोता लगाया और कंपनी फिर भी सुर्खियों में बनी रही, हालांकि इस बार कारण पिछली बार से बिल्कुल अलग थे.
और एक बार फिर रिलायंस पावर चर्चा में है तथा कारण यह है कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है. मुंबई में 24 फरवरी को होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा तथा बोनस के अनुपात का निर्धारण किया जाएगा.
हालांकि कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अपने प्रवर्तकों को कोई शेयर जारी नहीं करेगी. बाजार विश्लेषकों के अनुसार रिलायंस पावर के शेयर की तेजी से गिरी कीमतों का दुष्प्रभाव कंपनी की साख पर पड़ने से बचाने के लिए कंपनी द्वारा इस प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं ताकि निवेशकों का विश्वास कंपनी में बरकरार रह सके.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!