मुशर्रफ पर मुकदमा चले: नवाज

इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि कानून के मुताबिक उन्हें सत्ता से बेदखल करने वाले पूर्व जनरल पर संविधान से छेड़छाड़ करने का मुकदमा चलना चाहिए.
संवाददाताओं के एक समूह के साथ यहां अनौपचारिक बातचीत के दौरान शरीफ से पूछा गया था कि वह क्या मुशर्रफ को सुरक्षित रास्ता दिये जाने के किसी कदम का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा मैं इस सवाल का जवाब सिर्फ 18 फरवरी के बाद दूंगा.
बहरहाल उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश के मूल कानूनी ढांचे को रद्द किया उन पर पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद छह के तहत निश्चित तौर पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में मार्शल ला को स्थायी रूप से रोका जा सके.
अनुच्छेद छह के अनुसार कोई व्यक्ति बल प्रयोग या अन्य असंवैधानिक तरीकों से यदि संविधान को रद्द करता है या तोड़ मरोड़ करता है तो वह देशद्रोह का दोषी होगा.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!