किडनी कांड के सरगना के ससुर के घर छापा

सीबीआई की टीम नेसैनी से शहर में अमित कुमार के दौरों को लेकर पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि सैनी की बेटी पूनम ने वर्ष 1992 में अमित कुमार के अस्पताल मेंनिजी सचिव के तौर पर काम शुरु किया था और बाद में वर्ष 1966 में उसके साथ विवाह कर लिया.
प्रारंभिक पूछताछ मेंसैनी ने बताया कि पिछले चार वर्षो से उनके परिवार का अपने दामाद अमित कुमार और बेटी पूनम से कोई संबंध नहीं रहा और इस दौरान वह एक बार भी उनके घर नहीं गया.
उल्लेखनीय है कि 600 किडनी के अवैध प्रत्यारोपण के मामले में कथित रुप से शामिल अमित कुमार को पिछले सप्ताह नेपाल से गिरफ्तार किया गया था और इस समय वह सीबीआई की हिरासत में हैं.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!