डेलरिम्पल, बेनेगल को महाराणा मेवाड़ सम्मान

By Staff
Google Oneindia News

william delrimple
उदयपुर, 16 फरवरीः महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के इस वर्ष होने वाले वार्षिक अलंकरण समारोह के अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखक विलियम डेलरिम्पल, जाने माने पत्रकार तवलीन सिंह, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल, उदयपुर की जानी मानी शख्सियत जगत मेहता, ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक डॉ. कृष्णा स्वामी कस्तुरी रंगन और समाजसेवी अरुणा रॉय को अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन अलंकरणों से सम्मानित किया जाएगा.

फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2008 के अलंकरणों की घोषणा करते हुये अलंकरण समारोह के संयोजक डॉ.मयंक गुप्ता ने बताया कि समारोह आगामी 02 मार्च को सांय 4.00 बजे सिटी पैलेस उदयपुर के माणक चौक में आयोजित होगा. इसमें फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड़ ये अलंकरण प्रदान करेंगे. समारोह के अध्यक्ष मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत मुरलीमनोहरशरण शास्त्री होंगे.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला कर्नल जेम्स डॉड अलंकरण प्रबुद्ध लेखक विलियम डेलरिम्पल को प्रदान किया जाएगा. इस अलंकरण के तहत विलियम को 51001 रुपये की राशि, रजत तोरण, शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किये जाएंगे. स्कॉटलेण्ड मूल के विलियम ने भारत और विशेषत: राजस्थान के इतिहास पर अपनी कलम चलाई और अनेक पुस्तकों के माध्यम से भारतीय शोधकर्ताओं को नई दिशा दी हैं.

प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रोनिक पत्रकारिता के माध्यम से समाज की उल्लेखनीय सेवा के लिये प्रदत्त राष्ट्रीय स्तर का हल्दीघाटी अलंकरण वरिष्ठ पत्रकार एवं विगत 25 वर्षो से देश के अनेक समाचार पत्रों में अपनी कलम का लोहा मनवा चुकी वरिष्ठ पत्रकार तवलीन सिंह को प्रदान किया जायेगा.

सांप्रदायिक सद्भाव, देश प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता के क्षेत्र में स्थायी सेवाओं के लिये दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का हकीम खां सूर अलंकरण इस बार जाने माने फिल्मकार एवं राज्यसभा सदस्य श्याम बेनेगल एवं प्रसिद्ध समाजसेवी जगत मेहता को प्रदान किया जा रहा है.

पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन के क्षेत्र में की गई स्थाई मूल्य की सेवाओं के लिये महाराणा उदय सिंह अलंकरण प्रसिद्ध वैज्ञानिक, पर्यावरणप्रेमी, राज्यसभा सदस्य डॉ. कृष्णा स्वामी कस्तुरीरंगन को प्रदान किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर का पन्नाधाय अलंकरण भारतीय प्रशासनिक सेवा से विमुक्त होकर समाज सेवा को अपना कर्मक्षेत्र बनाने वाली श्रीमती अरुणा रॉय को प्रदान किया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X