क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीलिंग.तोडफोड से राहत के लिए आम माफी जरी..आर्य

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 16 फरवरी.वार्ता. दिल्ली नगर निगम में सदन के नेता सुभाष आर्य ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी से सीलिंग और तोडफोड से लोगों को स्थाई राहत दिलाने के लिए एक मुश्त आम माफी योजना की घोषणा किए जाने का पुरजोर आग्रह किया है

श्री आर्य ने आज श्री रेड्डी को दिए एक ग्यान में कहा है 30 जनवरी को जारी अधिसूचना के बाद से लोगों में सीलिंग और तोडफोड को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि 1 उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना में यह स्पष्ट नहीं है कि किस तरह की सील की गई संपत्तियों को इसके तहत खोला जाना है

उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के माध्यम से जनता को राहत देने का जो प्रयास किया गया है वह अल्पकालिक है 1 यदि इस अधिसूचना में धारा..तीन का उल्लेख न करके डी सीलिंग की व्यवस्था दिल्ली की तमाम सील की गई संपत्तियों के लिए की गई होती तो जनता को बहुत बडी राहत मिलती 1 श्री आर्य ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इससे पहले भी वह कई शिष्टमंडल लेकर सीलिंग और तोडफोड से राहत दिलाने के लिए श्री रेड्डी से मुलाकात कर चुके हैं 1 उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान 2021 में कुछ आवश्यक संशोधन नहीं किए गए तो जनता के गाढे पसीन की घरौंदों को बचाना असंभव है 1 राजधानी की वर्तमान स्थिति के पीछे सरकारी संस्थानों के अपने कर्तव्यों का पूर्णवहन नहीं करने का जिक्र करते हुए श्री आर्य ने अनुरोध किया कि सरकार इस दिशा में तुरंत कदम उठा लोगों को राहत दे 1 उन्होंने कहा कि दिल्ली में 31 दिसम्बर 2006 से पहले बने मकानों में अवैध निर्माणों को 15 मीटर तक की ऊंचाई में छत का क्षेत्रफल .एफएआर. को हटाया जाना चाहिए अन्यथा इनकी तीसरी और चौथी मंजिल को तोडफोड और सीलिंग से बचाना भी नामुमकिन होगा 1 इसी के साथ.साथ रिहायशी प्लाटों को औद्योगिक प्लाटों की तरह विभाजन की छूट दी जाये और नये भवन नियमों में पहले की तरह धूप से बचने के लिए शेड बनाने की मंजूरी प्रदान की जाये 1 इससे पहले भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. की प्रदेश इकाई के अघ्यक्ष डा.हर्ष वर्धन.महापौर आरती मेहरा और श्री आर्य की अगुवाई में पार्टी के पार्षदों ने सीलिंग और तोडफोड के विरोध में निगम मुख्यालय टाऊन हाल से विरोध मार्च शु किया .जिसे पुलिस ने अजमेरी गेट पर रोक कर इसमें शामिल सभी को गिरफ्तार कर बाद में चेतावनी दे कर छोड दिया 1 मार्च में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में स्थायी समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता. उपमहापौर दिव्य जायसवाल और निगम उद्यान समिति के अध्यक्ष वेद गुपता और रामकिशन सिंगल आदि थे

मिश्रा.समरेन्द्र.अजयप्रभु 1845वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X