नजारत घोटाले में मुख्य नाजिर सहित 40 गिरफ्तार
गाजियाबाद 16 फ्रवरी.वार्ता.उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिला न्यायालय स्थित नजारत में लगभग सात करोड़ रूपये के घोटाले के मामले में कविनगर पुलिस ने आज मुख्य नाजिर सहित 40 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस उपाधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घोटाले की जांच केन्द्रीय जाँच ब्यूरो .सीबीआई .की विशेष न्यायाधीश रमा जैन ने की थी1जाँच के बाद 83 कर्मचारियों की इस मामले में संलिप्तता मानते हुए उनके खिलाफ् प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी1इस आधार पर पुलिस ने मुख्य नाजिर अशोक अस्थाना सहित 40 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है 1इनमें 30 चतुर्थ श्रेणी के और 10 तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घोटाला कर्मचारियों की भविष्य निधि की राशि से सम्बन्धित है1पुलिस अन्य फ्रार आरोपियों की तलाश कर रही है
संवाद. अमितप्रेम.2028वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!