दोबारा शीत युद्ध की शुरुआत नहीं: पुतिन

उन्होंने अपने अंतिम सालाना संवाददाता सम्मेलन में यह भी घोषणा की कि रूस अमरीका समेत किसी देश के साथ कभी टकराव मोल नहीं लेगा लंकिन वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा.
राष्ट्रपति के रूप में श्री पुतिन का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये होने वाले चुनाव में श्री दमित्री मेडवेडेव को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया है.
उन्होंने श्री मेडवेडेव के बारे में कहा कि वह एक अच्छे राष्ट्रपति साबित होंगे. उन्होंने कहा उन पर मेरा पूरा विश्वास है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!