मुंबई से पलायन करने वाले मजदूरों को मुआवजा दिया जाये.मिश्रा
नयी दिल्ली.15 फरवरी.वार्ता. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर भारतीयों के साथ हुई हिंसा की घटनाओं के समाधान में व्यापक सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा है कि वह इस मुद्दे को सरकार और संगठन तक पहुंचाकर प्रभावितों को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे
दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के विधायक महाबल मिश्रा की अगुवाई में उत्तर भारतीय और प्रवासी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने आज श्री गांधी से मुलाकात कर उन्हें मुंबई समेत महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर भारतीयों के साथ हो रही ज्यादती की जानकारी दी1 तथा वहां से पलायन करने वालों को मुआवजा दिलाने का आग्रह किया1 श्री मिश्रा ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि श्री गांधी ने इस मसले पर पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है 1 उन्होंने कहा कि राजनीति की आड में राजठाकरे ने आतंकवादी कार्रवाई की है और इससे नासिक में दो और मुंबई में एक व्यक्ति की हत्या के साथ ही हजारों लोग बेघर और बेरोजगार हो गए हैं
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर भारत के लोग इतने भयभीत हैं कि .वे निरंतर पलायन कर रहे हैं 1 केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से इन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है 1 विधायक ने कहा कि कांग्रेस संगठन और सरकार को अपने स्तर पर उत्तर भारतीयों की जिंदगी और रोजगार की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाने चाहिए
मिश्रा .संजीव.अजय.राणा 1950वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!