क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
मेहराज शेख ने संजय और मान्यता के खिलाफ अदालत पहुंचे
मुंबई. 15 फरवरी. वार्ता. मान्यता के पूर्व पति मेहराज शेख ने फिल्मअभिनेता संजय दत्त और मान्यता की शादी के खिलाफ अदालत मेंआज याचिका दाखिल की
शेख पर अश्लील एसएमएस और फिल्म अभिनेताओं को जबरनवसूली की धमकी देने का आरोप है
मेहराज ने बान्द्रा की एक अदालत में याचिका दाखिल करआग्रह किया है कि संजय दत्त और मान्यता के खिलाफ ..मुस्लिमशादी नियम.. को तोडने का मामला चलाये
महानगरीय दंडाधिकारी पंकज शाह ने याचिका स्वीकार कर लीहै और याचिका पर कल सुनवाई करेंगे
शेख ने याचिका मे कहा है कि वह 15 अप्रैल 2003 को मान्यतासे शादी किया था और मान्यता से उसका एक ढाई वर्ष का लड़का भीहै1 हालांकि उसने माना कि दोनो अलग रह रहे थे लेकिन दोनो में सेकिसी ने भी .तलाक. नहीं दिया था
त्रिपाठी 2050वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!