क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
भारत के साथ मिलकर 26 देशों की नौसेनाओं ने बनाया साा मंच
नयी दिल्ली 15 फरवरी .वार्ता. दो दिन के मैराथन विचार मंथन के बाद हिंद महासागर में भारत समेत 27 देशों की नौसेनाओं ने आतंकवाद से लेकर आपदाओं की तक चुनौती से निपटने के लिए एक साा तंत्र बनाने की आज घोषणा कर दी1 नौसेना प्रमुख एडमिरल सुरीश मेहता ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यह मंच किसी देश के खिलाफ नहीं है बल्कि क्षेत्र में शांति और समृदि्ध के लिए आतंकवाद से लडने तथा समुद्री मागो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है1 इंडियन आेशन नेवल सिम्पोजियम ..आयंस..नाम से कायम किए गए संस्थागत तंत्र के बारे में उन्होंने साफ कहा कि भारत इसका मुखिया बनने या क्षेत्र में अपनी चौधराहट बनाने के हक में नहीं है1 एडमिरल मेहता ने कहा कि अब हिंद महासागरीय देशों की नौसेनाओं के प्रमुख कल गोवा जाएंगे और वहां इस सिम्पोजियम के चार्टर को अंतिम रूप देंगे1 उन्होंने कहा कि चार्टर में आयंस की सदस्यता शतो. उसके पर्यवेक्षकों और अन्य अवधारणाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा1 इसमें यह भी तय किया जाएगा कि आयंस का अगला मेजबान कौन होगा1 इस मंच पर ईरान और पाकिस्तान के शामिल नहीं होने के बारे में पूछने पर एडमिरल मेहता ने कहा कि ये दोनों देश भविष्य में इसमें आने के लिए स्वतंत्र हैं1 कौशिक.अजय नंद1837 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!