For Daily Alerts
हिंसा के आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र आठ दिनों में..मुख्यमंत्री
मुंबई. 14 फरवरी. वार्ता. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख नेआज यहां आश्वासन दिया कि उत्तर भारतीय विरोधी हिंसा से संबद्धमामलों में आरोपियों के खिलाफ आठ दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिलकिया जायेगा
श्री देशमुख ने यहां जारी आधिकारिक बयान में आश्वासन दिया किअन्य प्रदेशों से महाराष्ट्र में आजीविका के लिये आने वाले लोगों कोसरकार पूरा सहयोग करेगी
उन्होंने अफवाहों और ..गुमराह करने वाले दृश्य.. दिखाने वाले टीवीचैनलों से लोगों को अप्रभावित रहने का सुाव दिया
इससे पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष गुदास कामत के नेतृत्व में एकशिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर ऐसे मामलों के लिए फास्ट ट्रैकअदालतों के गठन का अनुरोध किया
महेश 2029 .वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!