पैट्रोल दो रुपए, डीजल एक रुपए मंहगा

By Staff
Google Oneindia News

{image-petrol pump_14022008.jpg hindi.oneindia.com}नई दिल्ली, 14 फरवरीः सरकार ने कई महीने की जद्दोजहद के बाद आज पैट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश. दो रुपए और एक रुपए प्रति लीटर बढोतरी को मंजूरी दे दी. पैट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा ने कीमतों पर मंत्रिमंडल समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी. कीमतों में बढोतरी आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जायेगी.

माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से तेल कंपनियों को काफी फायदा होगा. केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को समर्थन दे रहे वामपंथी दलों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे आगामी वित्त वर्ष को लेकर गलत संदेश गया है और कांग्रेस को आठ राज्यों के विधानसभा और अगले साल के आम चुनावों में इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.

माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की तरफ से जारी वक्तव्य में पैट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी को गैर जरूरी बताया गया है. माकपा ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी के आधार पर पैट्रोल और डीजल के दाम बढाया जाने कोई औचित्य नहीं है और वह इसकी निंदा करती है.

माकपा ने कहा कि वह लगातार मांग करती आ रही है पेट्रोलियम पदाथो के अप्रत्यक्ष करों में बदलाव के साथ ही पैट्रो उत्पाद के लिए मूल्य स्थिरता कोष बनाया जाये और इसके लिए संसाधन तेल उपकरण के जरिये जुटाया जाये1 पार्टी के पोलित ब्यूरो ने पेट्रोल-डीजल में बढोतरी किए जाने पर देशभर में इसका विरोध किए जाने का आह्वान किया है.

एक बार फिर याद दिला दें कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश. दो तथा एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जो आज आधी रात से लागू हो जायेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X