क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चना भडका. गेहूंू सुस्त बासमती चावल तेज

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 13 फरवरी .वार्ता. सीजन के अंत होने और मिल के महाराष्ट्र में ही चने की खरीद करने के समाचारों के बीच आज दिल्ली थोक बाजार में चना 90 रूपए प्रति क्विंटल भडक गया1 खाद्य तेलों में यों तो नरमी रही लेकिन सटोरियों की सक्रियता के चलते सोया में 50 रूपए की तेजी देखी गयी1 गेहूं सुस्त कारोबार के बीच कल के स्तर पर टिके रहे वहीं वासमती चावल में तेजी देखी गयी

पांच दिनों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन सुधरा1 सेंसेक्स के सभी तीस कंपनियों के शेयरों में सुधार के बीच माना गया था कि सटोरियेे कमोडिटी बाजार से शेयर बाजार की तरफ् रूख करेगे1 लेेेकिन इसे ुठलाते हुए चना और सोया में सटोरियों की सक्रियता देखी गयी

तेल तिलहन.. दुनिया भर के बाजारों में सोया वायदा में कीमतें भले ही घटी हो लेकिन यहां इसके भाव 50 रूपए प्रति क्विंटल चढ गए1 महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र मेंं स्टाकिस्टों की मांग निकलने से नागपुर मंडी में भी इसके चढने के समाचार हैं1 चीन से पामोलिन की मांग निकलने से मलेशिया में आज कच्चा पामोलीन के 2.9 प्रतिशत बढने के समाचार है लेकिन इस पर स्थानीय कारोबारियो ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की1 उनका कहना था कि जब यहां इस रेट पर माल पहुंचेगा तब यहां भी बढ जाएंगे1 इस कारण मूंगफ्ली तेल 7000 रूपए प्रति क्विंटल पर 100 रूपए निक ल गया1 दाल दलहन.. चने के रकबे में गिरावट के समाचार हैं1 पिछले वर्ष देश भर में 83.24 लाख हैक्टेयर में चने की बुवायी हुई थी जबकि इस वर्ष 79.95 लाख हैक्टेयर में ही चने की बुवायी की खबर है1 यहां के कारोबारियों का कहना है कि मिल मालिकों. क्रशर और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने महाराष्ट्र में चने की खरीद शुरू कर दी है1 मध्य प्रदेश में भी चने की नयी फ्सल आने में अभी देर है1 इस कारण सटोरिये आज फ्िर सक्रिय हो गए और इसके भाव 90 रूपए प्रति क्विंटल चढ कर 2440 से 2490 रूपए तक पहुंच गए1 देश में चने की कमी को देखते हुए हालांकि सरकारी कंपनी पीइसी लिमिटेड ने बुधवार को एक हजार टन चने की खरीद का टेंडर निकाला1 पर इसकी आवक अप्रैल तक होगी. तब तक यहां भी नया चना बाजार में होगा1 शिशिर मिश्रा जगबीर1730जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X