बिना पुरुषों के संतान को जन्म देंगी महिलाएं

टेलीग्राफ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी आफ एंजीलिया की नीतिशास्त्री अन्ना स्माजडोर प्रयोगशाला में शुक्राणुओं एवं डिम्बों के निर्माण की संभावना के परिणामों पर अध्ययन कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में कोई भी महिला अपने शरीर से अपशिष्ट के तौर पर निकलने वाले रक्त या त्वचा के नमूने को प्रयोगशाला ले जाकर वहां से उसके बदले कृत्रिम शुक्राणु एवं डिम्ब प्राप्त कर सकती है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो महिलायें अपनी प्रजनन प्रक्रिया पर नियंत्रण हासिल कर लेंगी और अपनी मनपसंद संतान को जन्म दे सकेंगी.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!