चिदंबरम को 9 प्रतिशत ब्याज दर का भरोसा

By Staff
Google Oneindia News

p chidambaram
नयी दिल्ली. 8 फरवरीः वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एक बार फिर विश्वास जताया है कि इस साल आर्थिक वृद्धि दर 9 प्रतिशत के आंकडे को छू लेगी. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने 2007-08 में सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि के अग्रिम अनुमान आज जारी किये. इसके मुताबिक इस साल जीडीपी में पिछले साल के मुकाबले 8.7 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

चिदंबरम ने कहा है कि इस साल आर्थिक वृद्धि दर 9 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है. उन्होने कहा कि आंकड़े देखने के बाद कुछ निराशा हुई है लेकिन मैंने अभी हिम्मत नहीं हारी है. मुझे पूरा विश्वास है कि जीडीपी वृद्धि के ये आंकड़े ऊपर ही जायेंगे.

सीएसओ के आज जारी आंकडों के मुताबिक 1999-2000 के स्थिर मूल्यों पर 2007-08 में जीडीपी 311 खरब, 44 अरब, 52 करोड़ रुपये रहेगी जबकि 2006-07 के त्वरित अनुमान में यह 286 खरब, 43 अरब, 10 करोड़ रुपये आंकी गई. इस प्रकार इस साल जीडीपी वृद्धि 8.7 प्रतिशत रहेगी जबकि पिछले साल इसमें 9.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.

साल के दौरान कृषि क्षेत्र में 2.6 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है जबकि पिछले साल कृषि क्षेत्र में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. खनन एवं खान क्षेत्र में पिछले साल के 5.7 प्रतिशत के मुकाबले इस साल 3.4 प्रतिशत, विनिर्माण में 12 प्रतिशत के मुकाबले 9.4, बिजली, गैस और जलापूर्ति में 6 प्रतिशत के मुकाबले 7.8 प्रतिशत, निर्माण क्षेत्र में 12 के मुकाबले 9.6 प्रतिशत, व्यापार, होटल, परिवहन और संचार क्षेत्र में 11.8 प्रतिशत के मुकाबले 12.1 प्रतिशत, वित्त, बीमा, अचल संपत्ति और व्यवसायिक सेवाओं में 13.9 प्रतिशत के मुकाबले 11.7 और सामुदायिक एवं व्यक्ति सेवाओं के क्षेत्र में 6.9 प्रतिशत के मुकाबले इस साल 7 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X