क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

म प्र के आदिवासी बहुलाबुआ की तस्वीर बदल जाएगी.प्रधानमंत्री

By Staff
Google Oneindia News

ाबुआ 08 फरवरी.वार्ता.प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज उम्मीदजतायी कि मध्यप्रदेश केाबुआ में 1286 करोड रूपए की लागत वालीदो रेल परियोजनाओं की शुरूआत से राज्य के पश्चिमी आदिवासी बहुलअंचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएगी

डॉ सिंह ने यहां 200 किलोमीटर लंबी दाहौद.इंदौर वायााबुआरेल लाइन तथा 152 किलोमीटर लंबी छोटा उदेपुर.धार रेल लाइनपरियोजना का शिलान्यास करते हुए यह बात कही1 दोनों परियोजनाओंपर क्रमश: 678 और 608 करोड रूपए की लागत आएगी

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल डॉ बलराम जाखड ् रेल मंत्रीलालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ् रेल राज्य मंत्री नारायण भाई राठवा केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री सुरेश पचौरी ् केंद्रीय कृष िराज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया तथा प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंद्ध मंत्रीपृथ्वीराज चौहान भी उपस्थित थे

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका रेल मंत्री से अनुरोध है कि इनपरियोजनाओं को तीन वर्ष के भीतर ही पूरा कर लिया जाए1उन्होंनेकहा कि यह अंचल बेहद पिछडा है और जंगल कटने से बडी संख्या मेंआदिवासियों को रोजगार की तलाश में अन्यत्र पलायन करना पडता है

डॉ सिंह ने कहा कि उन्हें यकीन है कि इन परियोजनाओं कीशुरूआत से यहां हजारों मजदूरों को रोजगार मिलेगा जिससे पलायन पर रोक लगेगी1 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य जोर अधोसंरचना विकास पर है और इसके तहत सडक ् हवाई अड्डे ् और बंदरगाहों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया गया है1 इस दिशा में उठाए गए कदमों केसकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं1यातायात सुविधाएंबढने से लोगों के जीवन स्तर में सुधार परिलक्षित होगा

प्रशांत.शिव.रमेश1318वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X