क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईएफसी ने 294 करोड पए की दो परियोजना को मंजूरी दी

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली.08 फरवरी.वार्ता. दिल्ली सरकार की व्यय वित्त समिति .ईएफसी. ने 294 करोड पए की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है

समिति की आज हुई बैठक में स्वीकृत इन परियोजनाओं की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अशोक कुमार वालिया ने बताया कि कुल राशि में से 285 करोड पए की राशि तीन शिक्षा जिलों में 198 वर्तमान स्कूलों के उन्नयन और सुधार पर खर्च किए जायेगें

डा. वालिया ने बताया कि राजधानी में ..जीवन.. परियोजना के तहत एकल खिडकी सेवा मुहैया कराने के लिए अगले चार वर्ष केदौरान 20 केन्द्रों की शुआत की जा रही है 1 इन केन्द्रों के निर्माण पर 9.04 करोड पए का खर्च आयेगा 1 केन्द्रों की स्थापना से लोगों को सरकार के साथ संपर्क बनाने में मदद मिलेगी 1 इससे सरकार के कामकाज में पारदशिता के साथ जवाबदेही बढेगी 1 स्कूल परियोजना का ब्योरा देते हुए डा. वालिया ने बताया कि उन्नयन और सुधार के साथ ही इन स्कूलों में अग्नि सुरक्षा प्रावधान किए जायेंगे 1 इसके अलावा इस राशि से स्कूलों में नागरिक और बिजली संबंधी कायो को किया जायेगा जिससे स्कूल की संपत्ति को सुरक्षित करने के साथ ही इनकी मजबूती भी बढेगी .जिससे यह लंबे समय तक बनी रहेंगी1 उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रवेश द्वारा और खुले क्षेत्र को बेहतर बनाने के साथ ही प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों को बेहतर बनाया जायेगा .इससे पढाई के लिए और अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी 1 इस राशि से जिन स्कूलों में काम किया जाना है वह उत्तरी पश्चिम ..ए . उत्तर ..पूर्व और पूर्वी जिले में है1 उन्होंने कहा कि एयरकंडीशन केन्द्रों में जनता के लिए कंप्यूटर इंटरनेट . एटीएम . एफएम .टेलीविजन . आधुनिक किस्म का फर्नीचर . पेयजल और कैंटीन की सुविधा होगी 1 उन्होंने कहा कि जीवन परियोजना केन्द्रों से अपने काम के लिए इधर..उधर भटकने वाले लोगों को खासी राहत मिलेगी और उनके विभिन्न प्रकार के बिल और अन्य नियमित सूचना और फार्म की सुविधा एक जगह ही उपलब्ध हो जायेगी

मिश्रा अजय राम1950वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X