क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केन्द्र की योजनाओं का लाभ जरतमंदों तक पहुंचाये..प्रधानमंत्री

By Staff
Google Oneindia News

ाबुआ. 08 फरवरी.वार्ता.प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आजमध्यप्रदेश सरकार को केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का अधिकाधिक लाभसमाज के कमजोर वगो तक पहुंचाने की सलाह दी वहीं मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान ने उनसे राज्य की अधूरी पडी योजनाओं को पूराकरने में हरसंभव मदद और सूखा राहत पैकेज मुहैया कराने का आग्रह किया

गुजरात की सीमा से लगे पश्चिमी मध्यप्रदेश केाबुआ जिले मेंडॉ सिंह ने 1286 करोड रूपए की लागत से दो रेल परियोजनाओं काशिलान्यास करने के बाद जनसभा में रोजगार गारंटी योजना ्वनअधिकार कानून और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन तथा अन्य केंद्रप्रवर्तित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार इन सभीका समुचित लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाए

उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वगो को विकास की धारा मेंलाने के लिए धन की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार इन कार्यक्रमों का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करे1डॉ सिंह ने कहा कि उद्यानिकी मिशन के तहताबुआ को तीन करोड रूपए तथा वाटर शेड मिशन आदि के लिए आगामी पांच वर्ष में 25 करोड रूपए दिए जाएंगे 1 उधर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति काफायदा उठाते हुए उनकी प्रशंसा के साथ राज्य की अधूरी पडी योजनाओं को पूरा करने के लिए मदद करने का आग्रह किया1श्री चौहान ने कहा ..डॉ सिंह की छवि दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर विकास के लिए प्रतिबद्ध रूप से काम करने वाले नेता की है1.. इस मौके पर श्री चौहान ने प्रधानमंत्री से राज्य के सूखा प्रभावित 37 जिलों की 157 तहसीलों के लिए सूखा राहत पैकेज के रूप में 24 हजार करोड रूपए से अधिक की राशि मुहैया कराने का आग्रह किया

राज्य की अधूरी पडी जिन योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंनेकेंद्र से मदद मांगी उनमें बीना इटारसी तीसरे रेलवे ट्रेक का निर्माण ्इंदौर मनमाड रेल लाइन ् सतना रीवा रेल लाइन को मिर्जापुर.उत्तरप्रदेश. तक बढाना ् भोपाल मुंबई के बीच सप्ताह में एक दिन चलनेवाली ट्रेन को प्रतिदिन करना ्जबलपुर.गोंदिया रेल लाइन को बडी लाइन में परिवर्तित करना ्धार स्थित आटो टेस्ंिटग ट्रेक को यथाशीघ्र आरंभ करना और भोपाल तथा इंदौर हवाई अड्डों को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने की योजना प्रमुख है

प्रशांत शिव लखमी1509वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X