महर्षि महेश की आध्यात्मिक यात्रा

By Staff
Google Oneindia News

Maharshi Mahesh Yogi
द हेग 6 फरवरी: विश्वविख्यात आध्यात्मिक व ध्यान गुरु महर्षि महेश योगी का मंगलवार देर रात नीदरलैंड के शहर वेलड्रॉप में निधन हो गया. महर्षि महेश योगी ने पश्चिमी संसार को 'ट्रेन्सेडेंटल मेडिटेशन' अथवा 'उच्चीकृत ध्यान अवस्था' की अवधारणा से परिचित करवाया था. 1910 के दशक में मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मे महर्षि का वास्तविक नाम महेश प्रसाद वर्मा अथवा महेश श्रीवास्तव बताया जाता है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में स्नातक उपाधि प्राप्त महर्षि ने वर्ष 1944 में बद्रीनाथ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से गुरुदीक्षा प्राप्त की तथा उनका शिष्यत्व ग्रहण किया. 1941 से 1953 तक वे स्वामी जी के समीप ही रहे. स्वामी जी द्वारा ही महर्षि को बाल ब्रह्मचर्य महेश नाम प्रदान किया गया.

1955 में महर्षि ने उत्तरकाशी से प्रस्थान किया तथा लोगों को पारंपरिक ध्यान योग के बारे में ज्ञान प्रदान करना प्रारम्भ कर दिया. आगे चलकर महर्षि ने ध्यान की एक नई तकनीक का विकास किया जिसे ध्यान की उच्चीकृत अवस्था अथवा 'ट्रेन्सेडेंटल मेडिटेशन' के नाम से जाना गया. वर्ष 1958 में महर्षि महेश योगी ने विश्व भ्रमण प्रारम्भ किया तथा 1959 में अमेरिका पहुंचकर 'ट्रेन्सेडेंटल मेडिटेशन मूवमेंट' की स्थापना की.

महर्षि की इस विधा का पश्चिमी देशों में भरपूर स्वागत किया गया तथा 1960 के दशक में इसकी लोकप्रियता ने नए कीर्तिमान स्थापित किए. विशेषत: 1968 में रॉक ग्रुप 'बीटल्स' द्वारा महर्षि का शिष्यत्व ग्रहण किए जाने के बाद पश्चिमी संसार में वे अत्यधिक लोकप्रिय हो गए.

इसके अतिरिक्त महर्षि ने योग व ध्यान साधना पर अनेक पुस्तकें भी लिखीं. वर्ष 1990 के बाद महर्षि नीदरलैंड के वेलड्रॉप शहर में स्थानांतरित हो गए तथा वहीं पर निवासरत हो गए. 5 फरवरी 2008 मंगलवार को वहीं पर उनका निधन हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X