क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उपराज्यपाल ने दिया खाद्य. संभरण विभाग में भ्रष्टाचार जांच का आश्वासन

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली.06 फरवरी.वार्ता. दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेन्द्र खन्ना ने राज्य सरकार के खाद्य एवं संभरण विभाग में व्याप्त बडे पैमाने पर गडबडियों की जांच भ्रष्टाचार निरोधक विभाग और आर्थिक अपराध शाखा से कराने का आश्वासन दिया है

श्री खन्ना ने यह आश्वासन आज दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश मुखी की अगुवाई में मिलने आये भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के विधायकों के शिष्टमंडल को दिया 1 शिष्टमंडल ने उपराज्यपाल को सौंपे ग्यापन में कहा है कि दिल्ली सरकार के खाद्य एवं संभरण विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और बिना रिश्वत दिए कोई भी कार्य करवाना संभव नहीं है

प्रोफेसर मुखी ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक लाख पए तक की पारिवारिक आय वाले गरीबी रेखा से ऊपर.एपीएल. के कार्डधारकों के मुहर लगवाने में भारी भ्रष्टाचार है 1 शिष्टमंडल ने एपीएल कार्डधारकों के लिए एक लाख पए की आय की शर्त को समाप्त कर इस श्रेणी में सभी को राशन उपलब्ध कराने की मांग की 1 उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्डधारक को 10 पए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना है 1 पर्याप्त मात्रा में स्टाम्प पेपर उपलब्ध नहीं होने से 10 पए वाला पेपर 100 पए में मिल रहा है और राशन के दफ्तरों में मुहर लगाने के काम में दलालों की चांदी कट रही है

उन्होंने कहा कि राशन और मिट्टी के तेल के जाली राशन काडो को खत्म करने के लिए मतदाता सूची को आधार मानकर चुनाव आयोग द्वारा इसकी जांच बूथ लेबल आफिसर के जरिये घर.घर करवाई की जानी चाहिए 1 विपक्ष के नेता कहा कि राज्य सरकार के एपीएल कार्डधारकों को राशन देने के निर्णय से यह बात साफ हो गई है कि केन्द्र से दिल्ली को आवंटित राशन का कोटा इतना पर्याप्त है कि . इन्हें राशन आसानी से दिया जा सकता है 1 उन्होंने कहा कि उचित दर दुकानधारक और मिट्टी के तेल के दुकानदार के पास वास्तविक राशन काडो के अलावा बडी संख्या में जाली राशनकार्ड है और इसका माल लेकर कालाबाजारी की जाती है. किंतु राज्य सरकार इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करती है और ऐसे काडो की जांच का काम भी इन दुकानदारों को सौंप दिया गया है

मिश्रा अजय लखमी1933वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X