क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांगे्रस व भाजपा को सत्ता में आने नहीं देना है...मायावती

By Staff
Google Oneindia News

पटना ् 06 फरवरी:वार्ता: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाजपार्टी .बसपा. की अध्यक्ष मायावती ने कांगे्रस भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. तथा उसके सहयोगी दलों को सत्ता में नहीं आने देने का आह्वान करते हुये कहा है कि डा. भीमराव अम्बेडकर के साथ किये गये भेदभाव का बदला कांगे्रस से लेना है

सुश्री मायावती ने आज यहां के गाँधी मैदान में बसपा के की ..सर्वजन भाईचारा बनाआे.. सम्मेलन में कांगे्रस ्भाजपा तथा उसकी सहयोगी पार्टियों पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि अंगे्रजों की तरह ..फू ट डालों राज करो.. की नीति के तहत तरह विपक्षी पार्टियाँ देश में दलितों और पिछडों को बांट कर आपस में लडाने का घिनौना काम कर रही है1 उन्होंने दलितों और पिछडों को एकजुट होकर इन शक्तियों का मुकाबला करने का आह्वान करते हुये कहा कि भाजपा ने बर्ष 2000 में ताज कोरिडोर मामले तथा आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें फंसाने का प्रयास किया और अब कांगे्रस भी उसी रास्ते पर चलकर उन्हें फंसाने का तथा जेल भेजने की धमकी दे रही है1 सुश्री मायावती ने कहा कि कांगे्रस और भाजपा विद्वेष की भावनासे उन्हें जेल भेजती है तो इसका राजनीति लाभ बसपा को ही मिलेगा और जो जनाधार दस. बारह वर्ष में बसपा का बढ़ता वह पांच छह वर्ष में बढ जायेगा1 उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान का नाम लिये बगैर कहा कि दलित वर्ग के दूसरे नेता की तरह वह बिकाऊ माल और अवसरवादी नहीं है क्योंकि ऐसे नेता का बिना मंत्री बने काम नहीं चलता है और कोई न कोई बहाना बनाकर केन्द्र में बनने वाली सरकार में वह मंत्री बन जाते है1 उन्होंने कहा कि गरीबों के लिये काम करने के कारण उनकी जान को खतरा है और उन्हें एसपीजी की सुरक्षा अभी तक मुहैया नहीं करायी गयी है और ऐसे में उनकी हत्या होती है तो केन्द्र की कांगे्रस सरकार को बसपा के लोग माफ नहीं करेंगे1 विनय.शिव.रमेश1707जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X