क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भीलवाडा समूह का आईलैंड के ग्लितनिर बैंक के साथ संयुक्त उद्यम

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली. 6 फरवरी ..वार्ता.. राजस्थान के भीलवाडा समूह और उत्तरी यूरोप के आईलैंड स्थित .ग्लितनिर बैंक. के बीच भारत और नेपाल में भूगर्भीय ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिये संयुक्त उद्यम की स्थापना की गई है

संयुक्त उद्यम में भीलवाडा समूह के पास 60 और ग्लितनिर बैंक के पास 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी1 संयुक्त उद्यम जमीन के भीतर से निकलने वाली गर्मी से चलने वाले .जियोथर्मल पावर प्लांट. स्थापित करेगा1 जमीन में गर्म पानी. गर्म शुष्क पत्थर और ऊष्मा के भंडार हैं1 एक अनुमान के मुताबिक जमीन के भीतर से 4.20 करोड मेगावाट ऊर्जा के बराबर उष्मा अथवा गर्मी निकलती है1 यह गर्मी लंबे समय तक बनी रहेगी

भीलवाडा समूह के अध्यक्ष रवि ुनुनवाला ने बताया कि एलएनजे भीलवाडा समूह के पास 2837 मेगावाट के हाइड्रो. कोल और पवन ऊर्जा संयंत्र हाथ में हैं जिनका विकास हो रहा है1 भूगर्भीय ऊर्जा 24घंटे पूरी क्षमता के साथ उपलब्ध होती है1 उधर. ग्लितनिर बैंक के सीईआे लॉस बेल्डिंग ने एलएनजे भीलवाडा समूह के साथ संयुक्त उद्यम गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि भारत में ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक संभावनायें मौजूद हैं1 उन्होंने कहा कि भारत में भूगर्भीय ऊर्जा के भंडार है लेकिन उनका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है1 ग्लितनिर बैंक भीलवाडा समूह के साथ मिलकर इनका दोहन करेगा

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के विद्युत संयंत्रों के लिये जम्मू कश्मीर. लद्दाख और छत्तीसगढ में कुछ स्थानों की पहचान की गई है1 शु में पांच मेगावाट तक के छोटे संयंत्र लगाये जायेंगे और उत्तर भारत में इसकी आपूर्ति की जायेगी

महाबीर.नीलिमा.रमेश1920वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X