रोजगार गारंटी योजना अब पूरे मप्र में

By Staff
Google Oneindia News

Rustam Singh
भोपाल 4 फरवरी: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मध्यप्रदेश के शेष जिलों में भी यह योजना आगामी एक अप्रैल से लागू कर दी जायेगी. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री रूस्तम सिंह ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि दो वर्ष पूर्व शुरू की गयी इस योजना के तहत गत माह तक 1737 करोड 24 लाख रूपये खर्च कर 34 लाख आठ हजार परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. अभी यह योजना जिलों में संचालित की जा रही है.

योजना के तहत राज्य को 2591 करोड 17 लाख रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है और 1667 लाख 33 हजार मानव दिवस रोजगार सृजित किये जा चुके हैं. योजना के तहत राज्य में जहां 57 हजार 450 कार्य पूरे किये जा चुके हैं वहीं एक लाख 42 हजार 705 कार्य प्रगति पर हैं. योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है.

विज्ञप्ति के अनुसार योजना प्रथम चरण में राज्य के झाबुआ, मंडला, उमरिया, शहडोल, बडवानी, खरगोन, शिवपुरी, सीधी, टीकमगढ, बालाघाट, छतरपुर, बैतूल, खंडवा, श्योपुर, धार, सिवनी, सतना और डिण्डौरी में लागू की गयी थी.

योजना के द्वितीय चरण में गुना, अशोकनगर, राजगढ, दतिया, रीवा, पन्ना, दमोह, कटनी, छिंदवाडा, अनूपपुर, बुरहानपुर, हरदा और देवास को शामिल किया गया है. आगामी अप्रैल माह से यह योजना राजय के सभी 48 जिलों में लागू हो जायेगी.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X