मुख्यमंत्री हुड्डा ने कीं लुभावनी घोषणाएं

By Staff
Google Oneindia News

Bhupinder Singh Hooda
जींद 4 फरवरी: हरियाणा में अब किसी भी नम्बरदार की मौत के बाद मृतक नम्बरदार के परिवार से ही किसी व्यक्ति को नम्बरदार के पद पर नियुक्त किया जायेगा. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज यहां नम्बरदारों की प्रदेश स्तरीय रैली को सम्बोधित करते हुये यह बात कही. इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहर में करोड़ो रूपये की लगात से बनने वाले कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के रीजनल सैंटर, कन्या महाविद्यालय और बाईपास के निर्माण की आधारशिला रखी.

रैली को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि नम्बरदार हमारी ऐसी सेना है जो सरकार की बात लोगों तक तथा लोगों की बात सरकार तक पहुंचाने का काम करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि राज्य के नम्बरदार इसी प्रकार उनके साथ जुडे रहे तो उन्हें सता में दोबारा आने से कोयी नहीं रोक सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के एक नम्बरदार की ताकत एक हजार लोगों के समान है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अपनी योजनाओं को पूरा करने में नम्बरदार वर्ग केविशेष सहयोग की आवश्यकता है जो उन्हें अभी तक अपेक्षा से अधिक मिल भी रहा है. उन्होने कहा कि राज्य में नम्बरदार का पद पाने के लिये पिछले कई वषो से हो रहे गड्ढों को ध्यान में रखते हुये यह निर्णय लिया है भविष्य में राज्य मे किसी भी नम्बरदार की मौत के बाद खाली हुये पद पर संबंधित नम्बरदार के परिवार से कि सी व्यक्ति को नियुक्त किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नम्बरदारों को लोगों के काम के लिये अक्सर तहसीलदार जिला मुख्यालयों पर जाना पड़ता है.

जिससे उनका समय एवं धन बर्बाद होता है. सरकार नम्बरदारों को इससे छूटकार दिलाने के लिये नम्बरदारों को जिला एवं तहसीलदार स्तर के बस पास उपलब्ध करवाने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा नम्बरदारों के हित के लिये जो भी संभव हो पायेगा सरकार करने के लिये कृत संकल्प है. इससे पूर्व नम्बरदार एसोसिएशन केप्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह खोखर ने पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. नम्बरदार एसोसिएशन की आर से मुख्यमंत्री को अमरीकी नस्ल की 30 किलो दूध देने वाली एक गाय भी भेंट की गयी. इस अवसर पर वित्त मंत्री बीरेन्द्र सिह, परिवहन मंत्री मांगे राम गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. बीरेन्द्र सिंह, सांसद जयप्रकाश, विधायक बच्चन सिंह आर्य, विधायक सतविन्द्र राणा, विधायक आईजी शेर सिंह, बलराम कटवाल, कुलबीर मलिक अतिथि मौजूद थे.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X