बस्तर केशकाल उपचुनाव में दोपहर तक 30 प्रतिशत मतदान
जगदलपुर 04 फरवरी.वार्ता. छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिये आज सुबह कडी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हुआ1अपराह्न एक बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ
नक्सलियों की दहशत के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखा गया1 मतदान के दौरान सुरक्षा के लिये पुलिस बल की 27 कंपनियां तैनात की गयी हैं. इसके अलावा हेलीकाप्टर से भी निगाह रखी जा रही है
निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार अपराह्न एक बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ 1 शहरी क्षेत्र में 26 और ग्रामीण क्षेत्रों में 13 प्रतिशत मतदान हुआ
इसी दौरान धनोरा थाना क्षेत्र के जुगनार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड भी हुयी हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है1 घटनास्थल से बम और बारूदी सुरंग बरामद की गयी है
केशकाल विधानसभा उपचुनाव इस क्षेत्र में 150 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें से एक सौ संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं 1 इस क्षेत्र में कुल एक लाख 47 हजार मतदाता हैं
उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बुद्धसन मरकाम और भारतीय जनता पार्टी ..भाजपा.. के सेवक राम नेताम के बीच है 1 इनके अलावा तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं
उपचुनाव भाजपा विधायक महेश बघेल के आकस्मिक निधन के कारण हो रहा है1 श्री बघेल की चार माह पूर्व सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी
करीम शिव मनोरंजन 1455 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!