सिमरिया उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

By Staff
Google Oneindia News

Jharkhand election
चतरा, 4 फरवरीः झारखंड में उग्रवाद प्रभावित चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और 11 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कड़ाके की ठंड और मतदाता पहचान पत्र एवं उसके विकल्प के तौर पर इस्तेमाल में आने वाले कागजातों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम देखा गया.

सुरक्षा के मद्देनजर 26 कंपनी पारा मिलिटरी एवं जिला पुलिस के जवानो के साथ हीं उग्रवादी गतिविधियो पर नजर रखने के लिए हेलिकाप्टर का भी सहारा लिया जा रहा है. प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है.

दो लाख 41 हजार 328 मतदाता वाले इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रामचन्द्र राम, भारतीय जनता पार्टी के कुमार उज्जवल, कांग्रेस के योगेन्द्र नाथ बैठा औरा झारखंड विकास मोर्चा के जयप्रकाश सिंह भोक्ता के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. इस विधानसभा के 95 प्रतिशत मतदान केन्द्र संवेदन एवं अति संवेदनशील हैं.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X