सार्क देशों के एक गांव का विद्युतीकरण करेगा भारत
नयी दिल्ली3 फरवरी: भारत ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) देशों के एक गांव को अपने खर्चे से रोशन करने का फैसला लिया है. इसमें बिजली की आपूर्ति, उपकरणों को लगाना, घरेलू सौर ऊर्जा तंत्र को स्थापित करना और सौर ऊर्जा से गलियों में प्रकाश की व्यवस्था करना शामिल है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय का दक्षेस विभाग इस बारे में प्रारभिंक सर्वेक्षण करेगा और प्रत्येक सदस्य देश में तीन गांवो की पहचान करेगा. ऐसे चुने गये गांवों में घरों सौर उर्जा उपकरणों और गलियों में प्रकाश की व्यवस्था के लिये आवश्यक सामानों की कुल संख्या का ब्यौरा विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास अथवा उच्चायुक्त को सौपेंगा.
बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के इरादे से चुने गये गांव में से दो लोगो को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि इस योजना में 2100 सौर उर्जा घरेलू उपकरण और 350 गलियों को प्रकाशित करने वाले सौर उर्जा उपकरण को लगाये जाने की योजना है.
गौरतलब है दक्षेस में भारत के अलावा पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका, भूटान, मालदीव, नेपाल और अफगानिस्तान शामिल है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!