इमरजेंसी रिस्पांस सेवा 108 शीघ्र शुरू होगी

ई.एम.आर.आई. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकट चांगवल्ली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी सेवाओं को 2010 तक समूचे देश में शुरू करने का उनका लक्ष्य है. उत्तर भारत में मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है् जहां राज्य सरकार के 95 प्रतिशत आर्थिक सहयोग से यह सेवा उपलब्ध करायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि शुरू में यह जीवनदायी सेवा भोपाल के अलावा राज्य के आठ जिलों से शुरू की जाएगी् जिसमें इंदौर, ग्वालियर, सतना्, देवास, जबलपुर, और रतलाम शामिल हैं.
पहियों पर चलने वाली इस जीवन संवर्धन प्रणाली वाली महत्वपूर्ण सेवा के लिए इस वर्ष दिसम्बर तक सात सौ एमबुलेंस शुरू करने का उनका संकल्प है जिन्हें सभी जिलों में विभागवार वितरित किया जाएगा.
राज्य सरकार इस वर्ष अप्रैल से पहले ही कम से कम एक सौ एम्बुलेंस मुहैय्या करा देगी जिनकी डिजाइनिंग और तकनीक स्वयं संस्थान का सुझाया होगा.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!