क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विमान के प में आसमान में उडता होटल

By Staff
Google Oneindia News

लंदन 02 फ्रवरी.वार्ता. अब वह दिन दूर नहीं जब आप आसमान में उडते हुये होटल में छुट्टियां बिताने का लुत्फ उठा सकें लेकिन इसके लिये आपको 2020 तक इंतजार करना पड सकता है

फ्राास की कंपनी मासौद ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया और यदि वह अपने उद्देश्य में सफ्ल रहती है तो आप आसमान में तैरते हुये होटल नुमा विशालकाय विमान से 10 दिनों में पूरे विश्व का भ्रमण कर सकेंगे1 डिजाइनर जीयान मैरी मासौद की टीम ने फ्ं्रास के नेशनल एयरशिप रिसर्च कार्यालय के साथ मिलकर वर्ष 2005 में इस दिशा काम शुरू किया था1 इस परियोजना की परिकल्पना के तहत उस विमान के यात्री थाईलैंड तथा कैरीबिनयन के मनोहारी एवं बिहंगम दृश्यों को बिना किसी होटल में ठहरे और वहां रात बिताये आसमान से बडे की व्यापक तरीके से देख सकेंगे1 इस विमान के डिजाइन बनाने वालों के अनुसार विमान से पर्यावरण के अनुकूल छुट्टियां बतायी जा सकेगी1 हालांकि इस विमान में एक रात बिताने का खर्च काफ्ी अधिक होगा1 इस विमान में 40 यात्रियों के रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था होगी1 यह विमान 700 फ्ुट लंबा ् 270 फ्ुट चौडा और 170फ्ुट ऊंजा होगा1 विमान की अधिकतम गति 105 मील प्रति घ्ंाटा होगी जिससे यात्रियों को धरती का पूरा नजारा देखने में आसानी होगी1 इसमें यात्रियों के लिये 20 कमरों के साथ ही एक रेस्तरां. एक पुस्तकालय. टैरेस और जिम के साथ ही एक स्पा भी होगा1 पूरी यात्रा को यादगार बनाने के लिये इसमें एक ..बार.. भी होगा और आपको आसमान में रहने के दौरान शराब के लिये परेशान नहीं होना पडेगा1 यदि आप किसी विशेष स्थान पर एक सप्ताह तक छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो यह विमान लैंड भी कर सकेगा1 एक बार उडान भरने के बाद यह 3100 मील की यात्रा कर सकेगा और इसमें बार बार ईधन भरने से बचने के लिये हीलियम गैस का उपयोग करने तैयारी की जा रही है1 शेखर निर्मल मनोरंजन 1557 वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X