अगला रेल बजट लोक लुभावन होगा. वेलु
बेंगलूर 02 फरवरी .वार्ता. रेल राज्य मंत्री आर वेलु ने आज आश्वसत किया कि वर्ष 2008..09 का रेल बजट लोक लुभावन होगा
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ..मैं यह खुलासा नहीं कर सकता कि क्या इसमें यात्री किराए अथवा माल भाडे में वृद्धि की जाएगी लेकिन 25 फरवरी को रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा पेश किया जाने वाला रेल बजट निश्चित रूप से लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा
अगले वर्ष और ..गरीब रथ.. रेलगाडियां शुरू किए जाने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने सभी राज्यों की राजधानियों को ऐसी रेलगाडियों के माध्यम से जोडने की योजना बनाई है और इन गाडियों की संख्या बढाए जाने की पूरी संभावनाए है
ग्रुप डी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय उम्मीदवारो की कथित उपेक्षा के बारे में पूछे जाने पर श्री वेलु ने कहा कि रेलवे ने ऐसा कोई पक्षपात नहीं किया है और भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदशिता बरती गई है
जितेन्द्र.संजीव.रमेश2228वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!