राजनीति. पासवान मायावती दो अंतिम नयी दिल्ली
यह पूछे जाने पर कि केन्द्र सरकार निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था क्यों नहीं कर रही है. श्री पासवान ने कहा कि इस बारे में मंति्रयों का एक समूह विचार कर रहा है जिसमें वह भी शामिल हैं 1 उन्होंने बताया कि मंत्री समूह की आखिरी बैठक नौ मार्च को होनी है और उसके बाद कोई फैसला हो जायेगा
मायावती सरकार द्वारा 18 हजार पुलिसकर्मियों तथा बडी संख्या में उर्दू शिक्षकों को हटाये जाने की आलोचना करते हुये उन्होंने कहा लोजपा इन्हें बहाल करने समेत अपनी 16 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी और उसके बाद जेलभरों आंदोलन भी शु किया जायेगा1 उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के साथ भी राज्य में न्याय नहीं हो रहा है1 छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाने के लिये भी उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना की
श्री पासवान ने कहा कि कांग्रेस के कायो की सराहना करने पर तो सुश्री मायावती ने अधिकारियों के खिलाफ आचार संहिता के तहत कार्रवाई की है लेकिन क्या आचार संहिता तब लागू नहीं होती जब उनके जन्म दिन पर उनके पांव छुए जाते है और उन्हें मुकुट पहनाये जाते हैं1 एजीपी सुरक्षा की मुख्यमंत्री की मांग पर कटाक्ष करते हुये उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने राज्य में ही सुरक्षित नहीं है वह जनता की सुरक्षा कैसे करेगा
उनियाल अजय मनोरंजन 1549 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!