For Daily Alerts
डीआईजी का हत्यारा जवान गिराफ्तार
हैदराबाद 01 फरवरी .वार्ता. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल .सीआरपीएफ. के अतिरिक्त उप महानिरीक्षक सैयद सिराजुद्दीन अली खान के कथित हत्यारे और बल के जवान हनुमंत राजू को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
पुलिस के अनुसार इस जवान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 307 के तहत आरोप लगाया गया है और उसे आज अदालत में पेश किया गया1 इस जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कल श्री खान को कथित प से गोली मार दी थी1 यह माना जा रहा है कि इस जवान ने बार बार अनुरोध के बावजूद अवकाश न मिलने के कारण यह कदम उठाया
संजीव.जितेंद्रसुनील2235वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!