इंटेल टैलेंट सर्च के फाइनल राउंड में 7 भारतीय

By Staff
Google Oneindia News

Intel Talent Search
न्यूयार्क 31 जनवरी: हाईस्कूल के छात्रों के लिये अमरीका की प्रतिष्ठित इंटेल साइंस प्रतियोगिता में अंतिम 40 में सात भारतीय मूल के छात्र भी जगह बनाने में कामयाब रहे है.

इंटेल फाउंडेशन की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख डॉलर की स्कालरशिप दी जायेगी जबकि अंतिम 40 में जगह बनाने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को पांच हजार डॉलर की स्कालरशिप और एक लैपटॉप दिया जायेगा.

अंतिम प्रतियोगिता वाशिंगटन में होगी. अंतिम 40 प्रतियोगियों में जगह बनाने वाले सभी छात्र अमरीका के 19 राज्यों से कठिन परीक्षा के बाद चुने गये है. जिन सात भारतीय मूल के अमरीकी बच्चों को चुना गया है उनमें अंवति राघवन, शरवनी मिकिलिनेनी, हमसा श्रीधर, अशोक चन्द्रन, शिवानी सूद, ईशा जैन और विनय वेंकटेश रामाशेष शामिल है.

इस प्रतियोगी परीक्षा का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 67 वर्षो के दौरान इस परीक्षा को जीतने वाले छात्रों में से छह छात्र बाद में नोबेल पुरस्कार विजेता बने है.

इंटेल कंपनी के अध्यक्ष ग्रेग बारेट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद देशभर से उदयीमान वैज्ञानिको को आगे लाना है.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X