बुश ने आर्थिक मंदी को स्वीकार किया

श्री बुश ने एक हेलीकाप्टर फैक्ट्री का दौरा करने के वक्त कहा इस बात के संकेत है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था में कुछ अस्थिरता है लेकिन इसके लचीली होने के कारण दीर्घकालीन असर को देखें तो अर्थव्यवस्था को लेकर हमारा आत्मविश्वास बढेगा.
उन्होंने कहा हमारी अर्थव्यवस्था लचीली है. देश मे इस तरह की समस्या पहले भी हुई है. अमरीकी वाणिज्य विभाग ने चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में 0.6 प्रतिशत की मामूली दर से सालाना वृद्धि जबकि अर्थशास्त्रियों ने 1.2 प्रतिशत की दर से बढोत्तरी का अनुमान लगाया था.
फेडरेल रिजर्व बैंक ने अर्थ व्यवस्था को मंदी से उबारे के लिये एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आज ब्याज दरों में आधा प्रतिशत और कटौती कर इसे तीन प्रतिशत करने की घोषणा की.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!