क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम आदमी को कम समय में राहत मिले..मुख्यमंत्री

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल 30 जनवरी.वार्ता.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आम आदमी का जीवन स्तर ऊंचा उठाना शासन और प्रशासन की प्राथमिकता है1 जनसामान्य को कम समय में कैसे राहत मिले यहसुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है

उन्होंने कहा कि नागरिकों को शासकीय कार्य की प्रक्रिया में भटकना नहीं पडे और उसका काम आसानी से हो जाए यह शासन की इच्छा है1 इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल आफ गुड गवनर्ेन्स प्रारम्भ किया गया है1 इस नाते इन महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति के लिये निरंतर सजग रहना होगा1 श्री चौहान आज यहां मंत्रालय में सुशासन एवं नीति विश्लेषण स्कूलके शासी निकाय की पहली वार्षकि सामान्य बैठक को संबोधित कर रहेथे1 बैठक में वित्त मंत्री राघवजी भाई ् ग्रामीण विकास मंत्री रूस्तमसिंह ् नगरीय प्रशासन मंत्री नरोत्तम मिश्रा ् मुख्य सचिव राकेश साहनीऔर अन्य अधिकारी उपस्थित थे

उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री श्रीचौहान द्वारा की गई विस्तृत चर्चा और मंथन कार्यक्रम के पश्चात इसतरह के स्कूल की आवश्यकता अनुभव की गई थी और इसे प्रारम्भकरने का निर्णय गत वर्ष लिया गया

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि सुदूरग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले समाज के कमजोर वगो के लिएबनाई गई योजनाओं का लाभ बिना किसी कठिनाई के सीधे उनतक पहुंचाया जाए1 योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार से कियाजाए जिससे प्रक्रिया में जटिलता न हो और योजना का लाभ जनसामान्य को आसानी से प्राप्त हो जाए

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि स्कूल आफ गुड गवनर्ेन्स सुशासनकी दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा1 स्कूल आफ गुड गवनर्ेन्स द्वाराकिए जाने वाले प्रयोगों और कायो के आधार पर यह प्रशासनिक प्रक्रियामें आमूल परिवर्तन की दृष्टि से पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण बनेगा

प्रशांत संजीव लखमी2127वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X