देश के सभी विश्व विद्यालयों में एक एकेडमिक कैलेंडर संभव नही..थोराट
नयी दिल्ली 29 जनवरी.वार्ता. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष सुखदेव थोराट ने कहा है कि पूरे देश में कालेजों और विश्वविद्यालयों का एकसमान शैक्षणिक सत्र संभव नहीं है
श्री थोराट ने आज यहां सामाजिक संपादकों के सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी1 यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार इस तरह के प्रस्ताव पर विचार कर रही है कि पूरे देश के विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र एकसमान कर दिया जाए ताकि छात्रों की समस्या दूर हो सके ताकि एक विश्वविद्यालय का छात्र किसी दूसरे राज्य के विश्वविद्यालय में दाखिला ले सके
छात्रों की शिकायत रहती है कि जब वे किसी दूसरे राज्य में दाखिला लेने जाते है तो वहां शैक्षणिक सत्र पहले ही शु हो चुका होता है और जिसके कारण वे दाखिला नही ले पाते है
श्री थोराट ने कहा कि इतने बडे देश में हर राज्य का जलवायु और मौसम तथा पर्व त्यौहार अलग होता है ्इसलिये व्याहिरक रुप से सभी विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र एकसमान नही किया जा सकता है
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था जरुर हो सकती है जुलाई से अगस्त के बीच में सभी जगह दाखिल हो और इस बारे में सभी राज्यों को यूजीसी की आेर से पत्र लिखा गया है
अरविन्द.रीता.प्रभु 1900वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!