असम का पहला अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह
गुवाहाटी, 28 जनवरीः असम की राजधानी गुवाहाटी में राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 30 और 31 जनवरी को आयोजित किया जायेगा. इस समारोह में 17 देशों की फिल्में दिखायी जायेगी.
यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस समारोह का आयोजन सिने आर्ट सोसाइटी, असम डॉन बास्को सोसाइटी, एनई इंडिया और संपारी पिक्चर्स ने संयुक्त रूप से कनाडा के डास मैनेजमेंट एंड एजूकेशनल सर्विसेस ने मिल कर किया है.
इस समारोह में 17 देशों की लगभग 50 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. इन देशों में अमरीका इटली ग्रीस तथा क्रोशिया आदि देश शामिल है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!