For Daily Alerts
दिल्ली में शीतलहर जारी पारा 2.3 डिग्री
नयी दिल्ली 28 जनवरी वार्ता .बर्फीली हवाओं के चलते कडाके की ठंड ने दिल्लीवासियों को दांत किटकिटाने पर मजबूर कर दिया 1यहां आज न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री कम है
पश्चिमोत्तर से आने वाली बेहद सर्द हवाओं के असर ने यहां के निवासिओं को दांत किटकिटाने पर मजबूर कर दिया 1सुबह थोडा कोहरा भी था लेकिन 1500 मीटर के दायरे में दृश्यता का स्तर सामान्य बना रहा 1मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल हाड कंपाने वाली ठंड से निजात नही मिलेगी तापमान केवल दो डिग्री तक पहुंचने के साथ सर्द हवाओंंका असर आगामी सप्ताह तक बने रहने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दिल्ली में आशिंक तौर पर बादल छाये रहेंगे
शोभित . शिव प्रेम .1225वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!