For Daily Alerts
तेन्दुए ने बालक को मार डाला
लखनऊ 28 जनवरी.वार्ता. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले केधौरहरा क्षेत्र में तेन्दुए ने कल एक बच्चे को मार डाला
राज्य के मुख्य वन संरक्षक सुखजिंदर सिंह ने आज यहां बताया किधौरहरा में तेन्दुए ने एक बालक को मार दिया 1 इस घटना के बाद वनअधिकारियों को तेन्दुए को पकडने के निर्देश दिये गये हैं 1 बालक काअंतिम संस्कार करा दिया गया है जिसके लिए शासन की आेर से तीनहजार पया दिया गया
उन्होंने ग्रामीणों से रात को अकेले नहीं निकलने की भी अपील की
त्यागी.बिष्ट.राणा 1840वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!