मायावती की हत्या की बात कहने वाला गिरफ्तार
लखनऊ 27 जनवरी .वार्ता. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती कीछह माह के अंदर हत्या होने और उनकी सरकार गिरने की बात कहने केआरोप में पुलिस ने आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बागपत के मुगलपुरा मोहल्ले केनिवासी हान सिद्दीकी ने कल बागपत कोतवाली में हाजी इश्तियाकनिवासी चमरावल रोड बागपत के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र दिया थाजिसमें कहा गया था ..इश्तियाक ने कहा कि छह माह के भीतरमुख्यमंत्री मायावती का कत्ल हो जायेगा और उसकी सरकार गिरजायेगी1.. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में इश्तियाक को गिरफ्तार करलिया गया है
बंदी इश्तियाक ने कहा कि रंजिश के चलते हान ने उसकेखिलाफ् गलत बयानी कर मामला दर्ज करवाया है1 उसने ऐसा कुछ नहींकहा1 पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
त्यागी.सुमनसुनील1946वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!