एफबीआई वांछित रूस द्वारा गिरफ्तार
मास्को 26 जनवरी: रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने अमरीका में धोखाधड़ी एवं जबरन वसूली के आरोपी यूक्रेन के व्यावसायी सीमेन मोगिलीविच को गिरफ्तार कर लिया है.
रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मोगिलीविच को मास्को में कल व्लादिमीर नेकरोसोव के साथ गिरफ्तार किया गया.
उधर अमरीका में मोगिलीविच पर धोखाधडी के कई मामले चल रहे है.
एफबीआई की वेबसाईट में मोगिलीविच का नाम वांछित लोगों की सूची में दर्ज है.
एफबीआई की वेबसाईट के मुताबिक मोगिलीविच खतरनाक व्यक्ति है जो गैर कानूनी कायो में लिप्त है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!