For Daily Alerts
आडवाणी ने फ्रांस में सिख बच्चों को पगडी पहनने देने की मांग की
नयी दिल्ली 25 जनवरी वार्ता. लोकसभा में विपक्ष के नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से मुलाकात कर फ्रांस के सरकारी स्कूलों में सिख बच्चों को पगडी पहनने पर लगे प्रतिबंध को हटाने की आज मांग की
भारत यात्रा पर आये श्री सरकोजी से श्री आडवाणी ने शिष्टाचार भेंट की और दोनों देशों के आपसी हित से जुडे विभिन्न मुददों पर बातचीत की 1 सिख बच्चों को स्कूलों में पगडी पहनने की अनुमति दिये जाने की मांग पर श्री सरकोजीने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया
उपाघ्याय अभिनव राम2059वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!