क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार बंद को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया

By Staff
Google Oneindia News

पटना 25 जनवरी .वार्ता. कहलगांव पुलिस फायरिंग के विरोध में आज..बिहार बंद.. को जहां सम्पूर्ण विपक्षी दलों ने ऐतिहासिक बताया वहींभारतीय जनता पार्टी समेत सतारूढ दल ने इसे पूरी तरह विफल करारदिया है

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह औरविधानपार्षद गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों के आज के बिहार बंद कोपूर्णत: विफल करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सुरक्षा औरविकास के साथ है तथा वह विपक्षी दलों के बहकावे में नहीं आने वालीहै1 बंद के दौरान सड़कों पर चलते वाहन ् खुली दुकानोंं से यह साबितहो गया है कि इस बंद को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय जल संसाधनराज्य मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने बंद को पूरी तरह सफल करारदेते हुए जनता को इसके लिए धन्यवाद दिया है1उन्होंने कहा कि केन्द्रसरकार बिहार के विकास के लिए भरपूर राशि दे रही है लेकिन राज्यसरकार उसे खर्च करने में विफल रही है1 लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीयमहासचिव और पूर्व सांसद अरूण कुमार ने बंद को स्वत: स्फूर्त करारदेते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों को बिजली मुहैय्या कराने मेंपूरी तरह विफल रही है1 उन्होंने बंद के लिए राज्य की जनता कोबधाई दी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मोहम्मदजब्बार आलम ने बिहार बंद को अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि सम्पूर्णप्रदेश में बंद का व्यापक असर रहा1 राजधानी पटना समेत सभी जिलामुख्यालयों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार बंद रहे और सड़कों परवाहन नहीं चले1उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के ूठे आश्वासनों केभ्रमजाल से मुक्त होकर जनता ने बता दिया है कि राज्य में पुलिस राजचलाने के किसी भी फैसले को वह बर्दास्त नहीं करेगी

कांग्रेस पार्टी ने बंद को सफल बताते हुए कहा कि विपक्षी दलोंद्वारा बंद के आह्वान को मिला व्यापक जन समर्थन नीतीश सरकार एवंइसके बेलगाम पुलिस तंत्र के विरूद्ध प्रभावी जनाक्रोश का परिचायकहै1 सतीश अभिनव राम2125वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X