For Daily Alerts
उ.प्र. में ठंड से मिली राहत
लखनऊ 26 जनवरी .वार्ता. उत्तर प्रदेश में आज दिन भर चटख धूपनिकली और तापमान में बढोत्तरी से लोगों को एक हफ्ते से पड रही हाड कंपा देने वाली कडाके की सर्दी से कुछ राहत मिली
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य स्थानों पर करीब एक हफ्ते बाद सूरज बादलों की आेट से बाहर निकला और गलन भरी सर्दी की वजह से घरों में दुबके लोगों ने जमकर धूप का लुत्फ् उठाया1 मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यके इलाहाबाद. आगरा और मेरठ मंडलों में गिरावट दर्ज की गयी1 इस दौरान बरेली इलाहाबाद.आगरा. मुरादाबाद.ांसी तथा मेरठ मण्डलों में रात का तापमान में सामान्य से काफी कम रहा
हिमांशु संजीव जगबीर1418जारी वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!