टाटा मित्तल नारायण मूर्ति समेत दस उदयमियों को पदम पुरस्कार
नयी दिल्ली 25 जनवरी वार्ता. सरकार ने टाटा उदयोग समूह के प्रमुख रतन टाटा तथा दुनिया में इस्पात कारोबार के बेताज बादशाह लक्षमी निवास मित्तल तथा विख्यात कंप्यूटर साफ्टवेयर सेवा निर्यात कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलाजी के एन आर नारायण मूर्ति समेत उदयोग एवं व्यवसाय जगत की दस प्रमुख हस्तियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संघ्या पर प्रतिष्ठित पदम अलंकरणों से सम्मानित करने की घोषणा की है
हाल में भारतीय कार बाजार में लखटकिया कार . नैनो. को उतार कर घरेलू वाहन उदयोग का विश्व में डंगा बजाने वाले रतन टाटा और राजस्थान के एक सामान्य परिवार में पल बढ कर दुनिया में इस्पात के कारोबार पर छाने वाले असर्ेलोर मित्तल इस्पात के प्रमुख लक्षमी नारायण मित्तल को पदम विभूषण से सम्मानित किया गया है 1 होटल उदयोग की जानी मानी हस्ती पीआरएस आेबेराय और साफ्टवेयर निर्माता एवं निर्यातक नारायण मूर्ति को भी पदम विभूषण अलंकरण के लिए चुना गया है
दिल्लीर के उदयमी और समाज सेवाी सुरेश कुमार नेवटिया महाराष्ट्र के उदयमी और भारत फोर्ज के बाबा नीलकंठ कल्याणी महाराष्ट्र के ही बैंकर और आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख केवी काम तमिलनाडु के उदयमी और एचसीएल के प्रमुख शिव नाडार तथा अमरीका में रह रहे भारतीय मूल के बैंकर विक्रम पंडित . सिटी बैंक.. को पदमभूषण से सम्मानित किया गया है
उदयमियों के प्रमुख मंच भारतीय वाणिज्य उदयोग महासंघ फिक्की के महासचिव डा. अमित ति्रा को पदम श्री से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है
मनोहर महावीर अभिनव राम2048वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!