क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

योजनाओं के अमल में सभी वगोर्ं की सक्रिय भागीदारी जरुरी.राज्यपाल

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल 26 जनवरी.वार्ता. मध्यप्रदेश के राज्यपाल डा. बलराम जाखड ने राज्य की बेहतरी के लिये योजनाओं के अमल में समाज के सभी वगोर्ं की सक्रिय भागीदारी को जरुरी बताया है

डा. जाखड ने आज यहां गणतंत्र दिवस की 58 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लालपरेड मैदान में आयोजित भव्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये यह बात कही1 डा. जाखड ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि समरसता और साम्प्रदायिक सौहार्द की परंपरा को कायम रखते हुये तरक्की के लिये प्राणप्रण से प्रयास करें

डा. जाखड ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधायीऔर शुभकामनाएं देंते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देशकी आजादी के लिये सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले स्वाधीनता सेनानियों तथा आजादी के बाद राष्ट्र के नव निर्माण में शामिल सभी विभूतियों का पुण्य स्मरण जरुर करें

उन्होंने कहा कि पूरे देश और दुनिया के साथ कदम मिलाकर हमारा मध्यप्रदेश प्रगति के नित नये आयाम तय कर रहा है1 आज यह देश के सबसे तेजी से बढते प्रदेश के रुप में जाना जा रहा है1 इसके विकास की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें भौतिक अधोसंरचनात्मक और सामाजिक विकास का अनुकरणीय तालमेल है1 इसमें खेती और उद्योग पर सामन रुप से ध्यान दिया जा रहा है

उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक भावना के अनुरुप विभिन्न वगोर्ं केलिये योजनाएं बनाने से पहले संबंधित लोगों की .पंचायत. का आयोजन कर उनके सुाव लिये जा रहे हैं1 महिलाओं तथा श्रमिकों कीबेहतरी और सशक्तिकरण की दिशा में भी अभिनव पहल की गयी

उन्होंने कहा कि .मुे यह बताते हुये गर्व हो रहा है कि कभी सडकोंके मामले में उपहास का पात्र रहा मध्यप्रदेश अब अच्छी सडकों के लियेजाना जाने लगा है1 विगत चार वषोर्ं में प्रदेश में 32 हजार किलोमीटरसडकों का निर्माण और उन्नयन किया गया है1 साथ ही 114 वृहद पुलोंतथा पांच रेलवे आेवर बि्रज के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है1 इससे प्रदेश की समृद्वि का मार्ग प्रशस्त हुआ है1. प्रशांत सुमन जगबीर1610वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X