दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या. मामला दर्ज
गोण्डा 25 जनवरी.वार्ता. उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंजकोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों नेनवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी1 इस संबंध में तीन लोगोंके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महिला के पिता किशन चंद्रशुक्ल के मुताबिक उनकी पुत्री मोनू की शादी वर्ष 2006 में क्षेत्र केतकियनपुर नरायनुर मांा गांव निवासी छोटकऊ पांडे से हुई थी
आरोप है कि ससुरालवालों ने मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने परकल रात मोनू की गला दबाकर हत्या कर दी
उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजागया है तथा इस मामले में विवाहिता के पति. श्वसुर तथा एक अन्य केखिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है1 पुलिस मामले कीजांच कर रही है
सं.सुमन नंद1349 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!