मंत्री की भूमि खरीद के मामले में 30 जनवरी को अंतिम सुनवाई
जबलपुर 25 जनवरी.वार्ता.मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के राजस्वमंत्री कमल पटेल द्वारा मंत्री बनने के बाद करीब एक करोड रूपये मूल्यकी भूमि खरीदने एवं अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर राज्य शासन कोलाखों रूपये की राजस्व क्षति पहुंचाने के मामले की जनहित याचिकापर अंतिम सुनवाई आगामी 30 जनवरी को करने के निर्देश दिये है
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपक मिश्रा एवं न्यायाधीशसतीशचन्द्र शर्मा की युगलपीठ ने हरदा के अनिल बंसल द्वारा दायरजनहित याचिका की सुनवाई करते हुए श्री पटेल की आेर से जवाबप्रस्तुत नहीं करने पर मामले की अंतिम सुनवाई हेतु आगामी 30जनवरी की तिथि तय की 1 याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मणिकांत शर्मा ने न्यायालय कोबताया कि श्री पटेल ने मंत्री बनने के बाद करीब एक करोड रूपये कीभूमि खरीदी है और इसके प्रमाण के रूप में सेल डीड प्रस्तुत की गई है
उन्होंने बताया कि उक्त मूल्य की भूमि खरीदने के समय इसका भुगताननगद राशि के रूप मे किया गया है 1 घोलप .शोभित.ति्रपाठी0859 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!