For Daily Alerts
भारत की स्थायी सदस्यता के दावे को समर्थन देने की फ्रांस की घोषणा
नयी दिल्ली 25 जनवरी .वार्ता. फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के दावे को समर्थन देने की आज घोषणा कर दी1 दो दिन की भारत यात्रा पर यहां पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान आश्वस्त किया कि उनका देश सुरक्षा परिषद में भारत के दावे को पूर्ण समर्थन देगा1 श्री सरकोजी ने कहा कि फ्रांस विभिन्न अंतराष्ट्रीय मंचों पर भारत की महत्वपूर्ण भूमिका चाहता है और अंतर राष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार करने के मामले में वह भारत के ख्याल से सहमत है1 इस मौके पर जारी संयुक्त घोषणा में कहा गया कि फ्रासं 21 वीं सदी की जरूरतों के हिसाब से संयुक्त राष्ट्र को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए सुरक्षा परिषद में उसे स्थायी सदस्यता देने का समर्थन करता है1 इससे भारत दुनिया के मामलों में अपनी पूरी भूमिका निभा सकेगा1 फ्रांस ने औद्योगिक देशों के समूह जी 8 को जी 13 में बदलने और उसमें भारत को शामिल करने का समर्थन किया1 दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जाहिर की कि बहुपक्षीय व्यापार वार्ता के दोहा दौर का संतुलित ढंग से जल्दी से पूरा होना महत्वपूर्ण है1 इसके अलावा जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर दोनों पक्षों ने अलग से एक घोषणा जारी की1 कौशिक रवि संजीव लखमी1724वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!