देश की आर्थिक स्थिति मजबूत. 9 से 9.5 प्रतिशत वृद्धि रहेगी बरकरार.पीएम
नयी दिल्ली. 25 जनवरी ..वार्ता.. अमरीका और विकसित देशों में जारी वित्तीय संकट के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं ने आज कहा कि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है और इसमें 9 से 9.5 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर बनी रहेगी
डा. सिहं ने प्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के साथ आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा ..दुनिया भर में जारी आर्थिक संकट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड सकता है लेकिन फिलहाल जो स्थिति है उसमें हमारा पूरा विश्वास है कि 9 से 9.5 प्रतिशत की उच्च आर्थिक वृद्धि को बरकरार रखा जा सकता है..
उन्होंने कहा आज हम सभी ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जिसमें सभी एक दूसरे पर निर्भर हैं1 दुनिया में कोई भी संकट आता है तो उसका असर दूसरे मुल्कों पर भी पड सकता है. भारत पर भी यह असर पड सकता है1 लेकिन इस समय घरेलू अर्थव्यवस्था के सभी बुनियादी कारक मजबूत स्थिति में है जिससे उच्च आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बरकरार रहने की उम्मीद है
अमरीका में जारी सबप्राइम संकट के बारे में पूछे जाने पर डा. सिहं ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली का कर्ज देने का तौर तरीका अलग है1 हमारे बैंक इस तरह से भारी उधारी नहीं देते हैं1 उन्होंने उम्मीद जताई कि अमरीकी सरकार वहां के वित्तीय संकट को दूर करने के लिये जल्द कदम उठायेगी
उल्लेखनीय है कि सबप्राइम संकट के चलते पिछले एक सप्ताह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में जबर्दस्त गिरावट रही1 भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका गहरा असर हुआ है निवेशकों की अरबों पये की पूंजी बाजार की गिरावट में स्वाहा हो गई1 अमरीका के फेडरल रिजर्व ने इस सप्ताह आरंभ में संकट से उबरने के लिये आपात कदम उठाते हुये ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत कमी कर दी थी1 तब कहीं जाकर स्थिति कुछ संभली
महाबीर संजीव लखमी144
वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!